लगाने की प्रकिया
1. सैल को Clamp की मदद से इंजन के पास लगाये ।
2. सैल का सिरा उपर की ओर रखें ।
3. PWM की डब्बी को बाईक की सीट के नीचे रख दें ।
नोटः ध्यान रखें की डब्बी के अंदर किसी भी प्रकार से पानी ना पहुचने पाये ।
4. डब्बी के पीले और काले तारों को सैल के साथ जोड़ दें ।
5. डब्बी के दूसरी तरफ की काली तार को –ve अर्थ में जोड़ दें ।
नोटः इसे आप चेसी के किसी भी नट से जोड़ दे ।
6. डब्बी की लाल तार को +ve अर्थ से जोड़ दे ।
नोटः ध्यान रखें की +ve तार को ऐसी तार से जोड़े जहां बाईक का स्वीच ओन होने के बाद करंट आये ।
जैसेः ब्रेक वायर ( सीधा बैटरी से ना जोड़े )
7. पाईप को सैल के सिरे के अंदर जोर लगाकर डाले ।
8. पेचकस की मदद से कारबोरेटर और Air Filter के बीच लगे रबड की Hoze Pipe में छेद करे ।
9. सैल के साथ जुड़े हुए पाईप के दूसरे सिरे को Hoze Pipe के छेद मे जोर लगाकर डाल दें ।
चैक करने की प्रक्रिया, HHO Bike Kit Tutorials (Hindi)
सारे कनैक्शन हो जाने के बाद सैल में लगे पाईप के दूसरे सिरे को पानी में डुबा कर देख ले कि गैस के बुलबुले बन रहे है या नही ।
निर्देश
1. हर 2500km पर सैल का पानी चैक कर ले ।
2. सैल के सिरे से पाईप निकाल दें और Injection के द्वारा सैल में पानी डाले ।
3. सैल में से पानी के Overflow होने पर उसमें से 20ml पानी वापिस निकाल दें ।
4. हर तीन महीने बाद सैल को उल्टा करके सारा पानी बाहर निकाल दें और नया पानी डाल दें ।
सावधानियाँ
ध्यान रखें की सैल में डिस्टल पानी का ही प्रयोग करें । सादे पानी के प्रयोग से सैल खराब हो सकता है ।